प्रदेश
*जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ नवंबर ;अभी तक ; यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 सोमवार को जोधपुर से 16.30 बजे चलकर मंगलवार को 18.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को 06.20 बजे रतलाम एवं 07.58 बजे दाहोद पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04810 बान्द्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 20.00 बजे चलकर बुधवार को 21.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन गुरूवार को 04.18 बजे दाहोद एवं 06.00 बजे रतलाम पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुरी, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।