जल निगम ने मनाया दीपोत्सव कार्यक्रम
दीपक शर्मा
पन्ना ४ नवंबर ;अभी तक ; परियोजना क्रियान्वयन इकाई पन्ना के द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर पवई बांध ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत विकासखंड शाहनगर के ग्राम पंचायत खरमोरा के ग्राम खरमोरा में ग्राम वासियों के साथ दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सभी लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने लगे नल कनेक्शन की पूजा करते हुये, तरह-तरह की रंगोली भी बनाई और पटाखे फुलझडियो के द्वारा खुशियां मनाई।
इस अवसर पर जब ग्रामीण रामलाल पटेल से पूछा गया तो उन्होंने जल जीवन मिशन एवं जल निगम पन्ना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब से जल जीवन मिशन का शुद्ध पानी हम लोगों को मिलने लगा है तो हम सभी गांव वाले बहुत खुश हो रहे है इसी खुशी पर खुशियां मना रहे हैं। जिसमें उपस्थित जल निगम से प्रबंधक जन सहभागिता श्रीमती निशा परिहार ने ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कारण आपके घर-घर तक नल और नल में जल पहुंच पाया है इसका श्रेय प्रधानमंत्री की नल जल योजना को जाता है एक समय था जब पूरे गांव में एक ही नल हुआ करता था लेकिन जल जीवन मिशन के कारण हर घर नल उपलब्ध है। मैनेजर भागीरथ चढ़ार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की हमें जल की कीमत समझनी चाहिए जल अमूल्य है तथा जल का भंडार इस पृथ्वी में सीमित है हमें जल का उपयोग सीमित करना चाहिए तथा इसे बर्बाद होने से बचाना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन की टीम एलायंस ने किया एवं साथ मै कॉन्टैक्टर की टीम भी सम्मिलित रहीं।