प्रदेश

चलती कार में आग लगी, चारों तीर्थ यात्री यात्री बाल बाल बचे

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 6 नवंबर :;अभी तक ;   मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत इंदौर इच्छापुर हाइवे पर कल गुजरात के चार तीर्थ यात्री बाल बाल बच गए। ओंकारेश्वर से सूरत लौटने के दौरान उनकी चलती कार में आग लग गई।
बलवाड़ा के थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि ओंकारेश्वर दर्शन कर सूरत लौट रहे तीर्थ यात्रियों की कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि यह घटनाक्रम इंदौर इच्छापुर हाइवे के अंतर्गत गवालू घाट की डबल पुलिया पर हुई।
उन्होंने बताया कि सूरत की डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले मयूर कार को चला रहे थे। उन्होंने अचानक बोनट में से धुआं निकलते देखा।
उन्होंने तत्काल अपने तीन अन्य यात्रियों को सतर्क किया। रवि कालसरिया उनके पुत्र तथा एक अन्य ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने इस दौरान अपना आवश्यक सामान भी निकाल लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार गैस और डीजल से चल रही थी। क्षेत्र में बन रहे हाईवे के टैंकरों और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन असफल रहे।
उन्होंने बताया कि कार पूरी तरह से जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारु किया। उन्होंने बताया कि संभवतः शार्ट सर्किट से कार में आग लगी है।

Related Articles

Back to top button