प्रदेश

इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर से धोखाधड़ी कर लाखों की चपत लगाई

मयंक शर्मा

खंडवा ८ नवंबर ;अभी तक ;    ज्यादा लाभ दिखाकर ज्यादा इन्वेस्ट कराने का लालच देकर साइबर क्राइम की मदद से  इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर से धोखाधड़ी कर लाखों की चपत लगाई है।पुलिस में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी श्री देवडा ने बताया कि  अज्ञात आरोपी का मोबाइल नंबर के द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर एक फर्जी एप्लीकेशन मोटो के माध्‍यम से जारी कर 19.5 लाख रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस मामले में करीब एक माह तक जांच की उसके बाद गुरुवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

धोखाधड़ी का शिकार हुए इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर को इंटरनेट मीडिया एप इंस्टाग्राम के माध्यम से एप्लिकेशन के बारे में पता चला था। जब वो उससे जुड़े तो उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में अन्य सदस्य रोज फायदा होने की पोस्ट करते, जिसे देखकर विश्वास बढ़ गया।

Related Articles

Back to top button