छह करोड़ से अधिक की लागत से बनाये जा रहें कन्या महाविद्यालय के भवन में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य
दीपक शर्मा
पन्ना ८ नवंबर ;अभी तक ; जिला मुख्यालय स्थित बाईपास रोड़ पर कन्या महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य विगत दो वर्ष से चल रहा है। उक्त कार्य में देखरेख करने वाली एजेन्सी वीडीसी भोपाल को जिम्मेवारी दी गई थीं तथा ठेकेदार भी भोपाल की शर्मा कन्ट्रक्शन कंपनी है। भारी भरकम राशि होने के बावजूद ठेकेदारो द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराये जा रहे है। घटिया मटेरियल का उपयोग लगातार किया जा रहा है। रेत की जगह डस्ट का उपयोग हो रहा है तथा सीमेंट ईट के स्थान पर लाल ईट उपयोग में लाई जा रहीं है।
निरीक्षण एजेन्सी द्वारा संबंधित निर्माण कार्य का कभी भी निरीक्षण नहीं किया जाता। क्योकि जिस एजेन्सी को सुपरवीजन के लिए नियुक्त किया गया है उसका कार्यालय भोपाल में स्थित है। जबकी जो भी निर्माण कार्य पन्ना जिलें मे हो रहें है, उसका सुपरवीजन कार्य पन्ना के शासकीय विभागों को दिया जाता तो घटिया निर्माण कार्य में रोक लग सकती थी तथा समय पर स्थानीय एजेन्सीयों द्वारा निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री की भी देखरेख कर सकते थें। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि पन्ना के निर्माण कार्यो का सुपरवीजन एवं कन्ट्रक्श्न कार्य भोपाल के लोगो द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय जिला प्रशासन को भी इस दिशा में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच करानी चाहीए तथा पन्ना में बनाये जा रहें कन्या भवन का निरीक्षण कर उच्च गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराने की दिशा में संबंधित विभागों को पत्राचार करके गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश देना चाहीए।
इनका कहना हैः-
संबंधित कार्य भोपाल विकास प्राधिकरण के सुपरवीजन में ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, हमारे उसमें कोई हस्ताक्षेप नहीं है, पूर्व में कलेक्टर साहब के निर्देश पर पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री सहित जांच टीम द्वारा निरीक्षण भी किया गया था, जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, आंगे हम कुछ नही कह सकते।
प्राचार्य कन्या महाविद्यालय पन्ना