प्रदेश

कल्दा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था चरमराई, चार बजें ही बंद हो जाते है विद्यालय

दीपक शर्मा

पन्ना ८ नवंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिलें मे शिक्षा व्यवस्था चरमारई हुई है, जिसका मुख्य कारण है कि विद्यालयों मे पदस्थ शिक्षक अपने मुख्यालय में नहीं रहते है, विकासखंड या जिला स्तर पर रहकर अपडाउन करते है, जिससे वह समय के बाद पंहुचते है तथा समय से पहले ही विद्यालय बंद करके भाग जाते है, सबसे बुरी स्थिती आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कल्दा की है, जहां पर अनेक विद्यालय मनमाने ढंग से संचालित हो रहें है।

उदाहरण के तौर पर दिनांक 8 नवम्बर को हाई स्कूल सगरा 04 बजें ही बंद मिला, जबकी शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि दस बजे विद्यालय खोले जाये तथा पांच बजे बंद हो। लेकिन विद्यालयों के शिक्षक लापरवाह बनें हुए है। स्थानीय लोगो नें शिक्षा व्यवस्था मे सुधार कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button