प्रदेश

12 नवंबर से पशुपतिनाथ मेला एवं पाटोत्सव का होगा शुभारंभ 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 8 नवंबर ;अभी तक ;   पशुपतिनाथ मेला समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पाषर्दगढ़, मेला समिति के सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
                                                     62 वां पशुपतिनाथ मेला एवं पाटोत्सव का शुभारंभ 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से होगा। मेले में 654 दुकानें आवंटित की गई है। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में पेयजल, साफ सफाई एवं लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रहे। आवागमन के रास्ते, मैदान ग्राउंड, पार्किंग एवं अन्य सभी स्थलों पर पर्याप्त अच्छे से लाइट हो। आवागमन के रास्ते पर कैमरे लगवाए। नगर पालिका साफ-सफाई के क्षेत्र में नवाचार करें। जिसको आने वाले लोग याद रखे। यात्री प्रतीक्षालय में पानी के साथ साफ सफाई का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो। पार्किंग को लेकर लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नदी के तरफ लोग न जा सके, इसके लिए पर्याप्त बेरी गेटिंग की व्यवस्था करें। होमगार्ड विभाग पर्याप्त गोताखोर तैनात करें। खोया पाया, फायर सेफ्टी, पुलिस कंट्रोल रूम, एमपीईबी ऑफिस, मेडिकल टीम इत्यादि सभी कार्यालय पास-पास में ही हो। विद्युत सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इसके लिए विरुद्ध सुरक्षा अधिकारी निरीक्षण करें।

Related Articles

Back to top button