प्रदेश

डिजिटल अरेस्ट जैसी पुलिस की कोई प्रक्रिया नहीं है ;एसपी मनोज राय

मयंक शर्मा

खंडवा १० नवंबर ;अभी तक ;  एसपी मनोज राय में बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी पुलिस की कोई प्रक्रिया नहीं है। इसे लेकर पुलिस में कोई कानून भी नहीं है। ऐसा कुछ होने पर शिकायत करें क्योंकि पुलिस कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है।  इस प्रकार से आने वाले फोन या वीडियो कॉल्स फ्रॉड रहते हैं। अब तो इन साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट नाम से एक नया फर्जी कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया है, जिसमें ये अपनी बातों में उलझा कर फोन पर बात कर रहे होते है तो दूसरी तरफ के व्यक्ति को इतना भयभीत कर देते हैं कि वह फोन के सामने से खुद को हटा ही नहीं पाता है।

वे खंडवा सरकारी जिला चिकित्सालय की पीडित एक स्टाफ नर्स के  21 घंटों तक कथित  डिजिटल अरेस्ट के मामले मे मीडिया से रूबरू होकर बोल रहे थे। उन्होने  बताया कि पीडित नर्स को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के नाम से फेक ऑडियो और वीडियो कॉल कर ड्रग्स की सप्लाई और तस्करी में नाम आने की धमकी दी गयी। जिसके बाद उन्हें कहीं भी आने जाने से मना करते हुए कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। यहां तक कि नर्स को इस दौरान उठकर पानी पीने के लिए भी मोबाइल स्क्रीन के सामने से जाने नहीं दिया गया।इसी दौरान उसके कमरे से बाहर न आने से मकान मालिक और परिचितों ने परेशान होकर नर्स का दरवाजा ठोका, तो वे हिम्मत करके मोबाइल के सामने से उठीं और रोते हुए उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस की सायबर शाखा में की गई है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

अपने साथ हुई इस घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे वे अपने कमरे में ही थी। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। उसने बातचीत के बाद 9348389952 नंबर से वीडियो कॉल किया। जिसमें उसने डराते हुए कहा कि आपके नाम से भेजा हुआ एक पार्सल ड्रग माफिया राजेश गोयल के नाम से जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। उस पार्सल में एक लैपटाप, छह मोबाइल, चार आधार कार्ड, पांच पासपोर्ट सहित 150 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ है। इसलिए हमने आपको डिजिटल अरेस्ट किया हुआ है और अब आपके ऑनलाइन बयान दर्ज किए जाएंगे।

आप बीती बताते हुये पीड़िता ने आगे कहा कि इतना सुनते ही वे काफी घबरा गईं थी। जिसका फायदा उठाकर वीडियो कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि अब आपसे हमारे अधिकारी डीएसपी राजेंद्र पाल राजपूत पूछताछ करेंगे। इसके फौरन बाद ही एक और नए नंबर 6026394817 से कॉल आया, जिसमें उसने कहा कि अब मेरे खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी और मैं अब मोबाइल के सामने से नहीं हट सकती। मुझे जो भी काम करना होगा वह सब वीडियो काल पर मोबाइल स्क्रीन के सामने ही करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, अब में किसी से बात नहीं कर सकती और यदि इस बीच किसी का कॉल आये भी तो मुझे मोबाइल की स्क्रीन शेयर करना होगा। वे लोग महाराष्ट्र पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल लगातार  बात कर रहे थे और उन्होंने मेरे नंबर पर डिजिटल अरेस्ट करने का वारंट भी डाला था। उन्होंने मुझसे पूछताछ में  मेरी बैंक डिटेल लेते हुए पूछा कि खाते में कितने पैसे हैं। वे कस्अडी के 21 धटे के दौरान उन्होंने भोपाल में पदस्थ अपने पति से भी बात नहीं कर सकी

Related Articles

Back to top button