प्रदेश
मन्दसौर सीए ब्रांच का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ नवंबर ;अभी तक ; दीपावली दीपों का त्यौहार है और आर्थिक जगत को रोशन करने वाले इन जगमगाते दीपों (चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स) को परिवार के साथ यहॉं देखना एक सुखद अनुभूति है। जिस प्रकार दीपक अपनी रोशनी से पूरे ब्रह्मांड में अंधकार का नाश करके नयी ऊर्जा का संचार करते हैं उसी प्रकार चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट भी अपने ज्ञान रूपी रोशनी से भारत को नये शिखर तक पहुॅंचाने में कामयाब होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
उक्त विचार एडिशनल कमिश्नर आयकर श्री सागर श्रीवास्तव ने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मन्दसौर जिले के समस्त सीए सदस्यों को परिवार सहित एक साथ देख पाना यह दर्शाता है कि मन्दसौर के निवासी त्योहारों को पूर्ण सद्भावना के साथ मनाना चाहते हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन भी अपने साथियों के साथ इस संदेश को पूरे जिले में प्रसारित कर रही है।
मन्दसौर जिला आयकर अधिकारी श्री संजीव मलिक ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा समय समय पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। साथ ही यह भी आव्हान किया कि इस दीपावली पर सभी चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट अपने क्लाइंट अधिक से अधिक अग्रिम कर जमा करवाने का प्रयास करें। कार्यक्रम को नीमच जिला आयकर अधिकारी श्री अशोक कुमार ने भी संबोधित किया।
मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। सचिव सीए विकास भंडारी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वागत गीत श्रीमती सुरभि भंडारी ने प्रस्तुत किया। आईसीएआई मोटो सांग सीए अर्पित नागर ने प्रस्तुत किया। भाग्यशाली विजेता सीए चेतन गुप्ता, सीए अर्पित मेहता, सीए नयन जैन, सीए सौरभ भंडारी, सीए अंकित श्रीमाल रहे। सभी सदस्यों के लिये श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती सिम्मी पारिख व सीए प्राज्वी जैन ने रोचक गेम्स का आयोजन किया।
मन्दसौर ब्रांच के अक्टोबर माह के न्यूज लैटर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत सीए राजेश मण्डवारिया, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए विनय अग्रवाल, सीए योगेन्द्र जैन, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए आलोक जैन आदि ने किया।
इस अवसर पर सीए वीरेन्द्र जैन, सीए अंकुश जैन, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए नितेश भदादा, सीए अंकित नागर, सीए रचित जैन, सीए सुशील जैसवानी, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सिद्धर्थ विजयवर्गीय, सीए आयुषी गर्ग, सीए आशीष जैन (टीजेड), सीए राजेश जैन, सीए आशीष जैन, सीए यश जैन, सीए श्रुति, सीए पीयुष पाटनी, सीए श्रेणित धाकड़, सीए विशाल मोगरा, सीए अमन नाहर, सीए शुभम गुप्ता, सीए गौरव गुप्ता, सीए सिद्धार्थ मेहता, सीए सौरभ भण्डारी, सीए आश्रय जैन, सीए विश्वास श्रीमाल, सीए महेश खत्री, सीए हितेश नाहर, सीए यश जैन, सीए राहुल सोमानी, सीए प्रज्वी नाहटा, सीए नितिन देवनानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सीए रितेश पारिख ने किया।