प्रदेश

विद्यार्थियों ने विंड वर्ल्ड इंडिया मन्दसौर प्राइवेट लिमिटेड का किया विजिट 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 14 नवम्बर ;अभी तक ;   शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थियों ने विंड वर्ल्ड इंडिया मन्दसौर प्राइवेट लिमिटेड का विजिट किया।
                                         संस्था प्राचार्य डॉ.डी.के.शर्मा ने बताया कि पोलीटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थियों के प्रभारी विभागाध्यक्ष श्री विकास सोलंकी और श्री विशाल यादव, अतिथि व्या. ईटीइ के मार्गदर्शन में पवन चक्की के द्वारा किस प्रकार से बिजली बनाई जाती है, इसका अध्ययन किया। कंपनी के डिप्टी मैनेजर श्री तिलक राठौर एवं रेन्यु पॉवर के श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा बिजली उत्पन्न करने की संपूर्ण कार्य विधि समझाई गई। यहां पर 45 विंड मिल कार्य कर रही हैं, जिससे 36 एमडब्ल्यू बिजली बनाई जा रही है, जो दलौदा ग्रिड और मल्हारगढ़ ग्रिड तक भेजी जा रही है, इस प्रकार छात्रों ने तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट किया।

Related Articles

Back to top button