प्रदेश
पायलट प्रोजेक्ट के 6 राज्यों में मप्र से खरगोन बड़वानी जिले का चयन, किसान क्रेडिट कार्डसे ऑनलाइन लोन मिलेगा
प्रदीप सेठिया
बड़वाह १५ नवंबर ;अभी तक ; पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतवर्ष के छह राज्य आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उड़ीसा तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश से एक-एक जिला सहकारी बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड द्वाराअति शीघ्र ऑनलाइन लोन वितरित करने का चयन किया गया है। इसमें से मध्य प्रदेश की 38 जिला सहकारी बैंकों में से एकमात्र खरगोन बड़वानी जिला सहकारी बैंक का चयन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए बैंक के प्रबंध संचालक पीएस धनवालने बताया कि नाबार्ड द्वारा जिले के 2 लाख 70 हजार किसानों को इ केसीसी पोर्टल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड का लोनऑनलाइन त्वरित प्रदान करने के लिए चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है किसान क्रेडिट कार्ड के साथ मप्र में सेवा एवं वृहताकार सहकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को खाद बीज पर 0% ब्याज पर भी ऋण उपलब्ध कराया जाता है