प्रदेश

ग्राम पंचायत मुटवाकला में बड़ा भ्रष्टाचार सीसी सड़क के नाम पर सिर्फ पत्थर डालकर निकाल ली गई पांच लाख से अधिक की राशि

दीपक शर्मा

पन्ना १५ नवंबर ;अभी तक ;  वर्तमान समय में जिले में अराजक्ता का माहोल कायम है, चारो तरफ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, अधिकारी, कर्मचारी, संबंधित संस्थाओं के जन प्रतिनिधि सिर्फ लूट करने में लगें हुए है, शासन की योजनाए पूरी तरह फैल है, आम जनता के लिए आने वाली शासन की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, विकास तथा निर्माण कार्यो में व्याप्क भ्रष्टाचार चल रहा है, सबसे अधिक भ्रष्टाचार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित ग्राम पंचायतों मे हों रहा है, जहां पर बिना कार्य कराये ही निर्माण कार्य के नाम पर लाखो रूपये की राशि सरपंच, सचिव, उपयंत्री निकालकर हड़प कर रहे है तथा फर्जी बिल बाउचर लगाकर कार्य को पूर्ण दिखा देते है।

आखिर इस खेल मे जिले के बड़े अधिकारी भी शामिल न हों ऐसा नहीं कहा जा सकता, क्योकि लोगो द्वारा शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्यवाहीं नही होगी तो इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारा भ्रष्टाचार बड़े अधिकारीयो कें सरक्षण मे ही चल रहा है।

इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुटवाकला का प्रकाश में आया है, जहां पर एक गरीब दलित वर्ग की महिला विमला अहिरवार सरपंच है, तथा वह अशिक्षित है, जिसका भरपूर फायदा संबंधित सचिव, रोजगार सहायक तथा उपयंत्री उठा रहे है साथ ही बताया जाता है कि गांव का एक दबंग व्यक्ति सरपंची चलाता है, वर्तमान समय मे सचिव अमीन खान पदस्थ है, अनिल सक्सेना उपयंत्री है, उक्त ग्राम पंचायत में पांचवे वित्त योजना से पांच लाख बाईस हजार की राशि सें सीसी रोड़ निर्माण कार्य लक्ष्मी यादव के घर से शंकर जी के स्थान तक स्वीकृत किया गया था, उक्त कार्य जून 2024 में प्रारंभ किया गया तथा पांच लाख बाईस हजार रूपये के बिल बाउचर लगाकर संपूर्ण राशि अजय ट्रैडर्स तथा अन्य फर्मो के नाम से गिट्टी, सीमेंट, लोहा, मुरूम आदि का बिल बनाकर निकाल ली गई। जबकी वर्तमान समय में संबंधित निर्माण स्थल पर केवल बोल्डर, पत्थर, डालकर प्लैन किया गया है, किसी प्रकार से सीसी रोड़ का निर्माण नहीं हुआ है, ग्रामवासीयों नें संबंधित मामलें में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा जिला कलेक्टर से मामले की जांच गंभीरता से कराये जाने की मांग की है।

इनका कहना हैः-

मुझे जानकारी नहीं है मेरी पदस्थापना अभी अभी हुई है, संबंधित निर्माण कार्य की जानकारी बाद में बताउंगा, हुआ है कि नहीं।
अमीन खान सचिव ग्राम पंचायत मुटवाकला

Related Articles

Back to top button