अटल भू जल योजना, भू जल सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मचारी रहते है नदारत, बड़ी लापरवाही
दीपक शर्मा
पन्ना १५ नवंबर ;अभी तक ; पन्ना जिलें में अधिकांश अधिकारी कर्मचारी कार्यालय छोड़कर अन्य कार्यो में लगें रहते है तथा उनके कार्यालय में ताला लटका रहता है, अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बनें हुए है, इसी प्रकार का मामला कार्यालय सहायक भू जल विध नोडल अधिकारी तथा अटल भूजल का सामने आया है,.
उक्त कार्यालय में नोडल अधिकारी के रूप मे अशोक खरे पदस्थ है तथा तीन अन्य कर्मचारी भी कार्यरत है, लेकिन आये दिन कार्यालय बंद रहता है, विगत 14 नवम्बर को दो बजें कार्यालय को देखा गया तो कार्यालय में कोई नहीं पाया गया। कार्यालय बंद था। इस प्रकार की स्थिती उक्त कार्यालय में आये दिन देखने को मिलती है। कार्यालय में एक वाहन भी लगा हुआ है, लेकिन उक्त वाहन का उपयोग कभी नहीं होता है, सिर्फ बिल बाउचर लगाकर राशि आहरित कर ली जाती है, क्योकि संबंधित कार्यालय के अधिकारी अशोक खरे चार जिलों के प्रभारी बनें हुए है। स्थानीय लोगो नें संबंधित अधिकारी कर्मचारीयों पर जिला कलेक्टर से कार्यवाही करने की मांग की है।