राष्ट्र जागरण के उद्देश्य से 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन आगामी 31 नवंबर से 4 दिसंबर तक बालाघाट में
आनंद ताम्रकार
बालाघाट १६ नवंबर ;अभी तक ; राष्ट्र जागरण के उद्देश्य से 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन आगामी 31 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक जिला मुख्यालय बालाघाट में किया जा रहा है।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय डोंगरिया के विशाल प्रांगण में आयोजित होने वाला यह महायज्ञ राष्ट्रीय स्तर का चौथा एवं मध्य प्रदेश का पहला भव्य आयोजन है।
महेश खजांची वरिष्ट संरक्षण सहायक प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ ने अवगत कराया की इस आयोजन में प्रदेश तथा महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सहित देश एवं विदेश से गायत्री परिवार से जुडे परिजन एवं आमजन पधार रहे है।
श्री खजांची ने अवगत कराया की महायज्ञ के कार्यक्रमों में महिला सम्मेलन तथा सामूहिक आदर्श विवाह एवं विभिन्न संस्कार संपन्न किये जायेगें।
गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विराट आयोजन में गायत्री परिवार की आध्यात्मिक विभूति युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय डॉक्टर श्री चिन्मय पंड्या भी पधार रहे है जहां उनका प्रेरणाप्रद उदभोदन होगा उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जायेगा। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की है।
डॉक्टर चिन्मय पंड्या के करकमलों से सजल-श्रद्धा-प्रखर-प्रज्ञा सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा।
इस आयोजन के अंतर्गत एक साथ एक समय में 4 लाख दीप गायत्री दीप महायज्ञ में गांव गांव एवं घर घर घर में प्रज्जवलित किये जायेगें।
इस आयोजन की सफलता के लिये महेश खजांची मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, चारुदत्त जोशी गायत्री शक्तिपीठ एवं इंजीनियर दिवाकर सिंह ट्रस्टी सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट विशेष प्रयासरत है।