तरुण परिषद शाखा मन्दसौर का रजत वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय आयोजन, भगवान के हुए 18 अभिषेक, आज होगा तरूण मिलन और शपथ ग्रहण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ नवंबर ;अभी तक ; तरुण परिषद् संस्थापक पुण्य सम्राट लोक संत आचार्य श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी म. सा. द्वारा स्थापित अ. भा. श्री राजेन्द्र जैन तरुण परिषद शाखा मन्दसौर का रजत वर्ष पूर्ण होने जा रहे है व 1300 वीं गुरु भक्ति का स्वर्णिम इतिहास रचने जा रहा है, इस अवसर पर भव्य त्रिदिवसीय प्रभु गुरु भक्ति महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
तरूण परिषद शाखा मंदसौर के पदाधिकारियों ने बताया कि प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. प.पू. आचार्यदेव श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ति प. पू. साध्वीवर्या समत्व साधिका श्री महाप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या प. पू. साध्वी श्री डॉ. प्रीति दर्शना श्रीजी म.सा. प. पू. साध्वी श्री तृप्ति दर्शना श्रीजी म.सा. प. पू. साध्वी श्री रित दर्शना श्रीजी म.सा. प. पू. साध्वी श्री नेमि दर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-4 की पावन निश्रा में 16 नवम्बर 2024, शनिवार को साध्वी जी म.सा. का मंगल प्रवेश प्रात: 8:15 बजे श्री राजेन्द्र विलास से श्री राजेन्द्र जयन्त पौषधशाला, जनकूपुरा में हुआ इसके पश्चात् भगवान के 18 अभिषेक प्रात: 9 बजे, श्री अजीतनाथ जैन मंदिर, जनकूपुरा पर लाभाथीर् श्री संघ परिवारों द्वारा किये गये। शनिवार को ही मानव सेवा एवं जीवदथा प्रकल्प परम पूज्य पीताम्बर विजेता आचार्य
श्रीमद् विजय यतीन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के जन्मोत्सव निमित्त : दोपहर 4 बजे वृद्धाश्रम में मिठाई वितरण एवं व जीव दया के प्रकल्प आयोजित किये गये।
महोत्सव के अंतर्गत 17 नवम्बर 2024, रविवार को गुरु राजेन्द्र 36 गुण महापूजा प्रात: 8:15 बजे श्री अजीतनाथ मंदिर, जनकूपुरा में संपन्न होगी। तरुण मिलन व शपथ ग्रहण समारोह व साध्वी जी भगवत की मंगल प्रेरणा दोप. 2 बजे, स्थान: राजेन्द्र विलास, जीवगंज, मन्दसौर पर होगा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संघ गौरव त्रिस्तुतिक श्री संघ राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेन्द्रजी लोढ़ा त्रिस्तुतिक श्री संघ जनकूपुरा अध्यक्ष श्री गजेन्द्रजी हिंगड़, नवयुवक परिषद राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुधीरजी लोढ़ा तरुण परिषद राष्ट्रीय, अध्यक्ष श्री आदित्यजी धोका (धार) विशेष अतिथि त्रिस्तुतिक संघ नई आबादी अध्यक्ष श्री हस्तीमलजी नाहर तरुण परिषद् के संस्थापक महामंत्री श्री मनीषजी बाफना तरुण परिषद् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यशजी बाफना उपस्थित रहेंगे।
सायं 4:15 बजे से संध्या 5:30 बजे तक समाजजनों के स्वामीवात्सल्य (भोजन) का आयोजन होगा। स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी श्री सुरेन्द्रजी राजमलजीलोढ़ा परिवार , श्री देवेन्द्रजी हीरालालजी चपरोत परिवार, श्री मोहनलालजी अशोकजी विजयजी, अजयजी चपरोत परिवार रहेगे। संध्या 7.15 बजे राजेन्द्र विलास, जीवागंज, मन्दसौर गुरु राजेन्द्र भक्ति उत्सव, महाआरती व लाभार्थी बहुमान समारोह के साथ महोत्सव संपन्न्न होगा।