प्रदेश

फिर मिला जरूआपुर निजी हीरा खदान में मिला सात कैरिट का हीरा

दीपक शर्मा

पन्ना १६ नवंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले के ग्राम जरुआपुर के खेत हीरे उगल रहे हैं जिससे यहां के किसान मालामाल हो रहे हैं। इसी क्रम में दिलीप मिस्त्री पिता गुरुपद मिस्त्री निवासी ग्राम जरुआपुर को 16 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 11 बजे 7.44 कैरट का नायाब हीरा मिला है जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

हीरा धारक दिलीप ने बताया कि प्रकाश मजूमदार संतू यादव भरत मजूमदार कुल 4 लोग साथ मिलकर हीरा खदान चला रहे हैं, इससे पहले लगभग 15 हीरा मिल चुके हैं यह 16 वां हीरा है। अब तक का सबसे बड़ा हीरा 16.80 कैरट का मिला था जिसकी नीलामी शेष है। आज का हीरा भी 4 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है। ज्ञात हो कि जो हीरे जमा किये जा रहे है, उक्त अधिकांश हीरे जंगल क्षेत्र के भियारानी में स्थित अवैध खदानों के चाल से मिलने की चर्चाए जोरो पर है, तथा उन्हें निजी खेत में बताकर जमा कर दिये जातें है। ज्ञात हो कि जरूआपुर के खेत मे लगातार हीरा मिलने की जानकारी दी जा रही है, जबकी अधिकांश हीरे वन क्षेत्र से ही उत्खनित किये जा रहें है।

Related Articles

Back to top button