आदिवासी मजरा झगरहा में छह माह से नहीं है बिजली तत्काल ट्रान्सफार्मर रखवाया जायेः-जयराम यादव
दीपक शर्मा
पन्ना १६ नवंबर ;अभी तक ; मध्य प्रदेश की सरकार जहां एक ओर आदिवासी को अपना हितैशी बता रहीं है वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले मे गरीब आदिवासीयों की हालत बहुत ही खराब है, मूल भूत सुविधाओं से आदिवासी ग्राम बंचित है शासन की योजनाओं को उन्हे लाभ नहीं मिल रहा है। उनके हक पर अधिकारी कर्मचारी डांका डाल रहें है, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ जैसी आवश्यक सुविधाआें से आदिवासी ग्राम तथा मजरा के लोग बंचित है, छह छह माह तक यदि ट्रान्सफार्मर खराब हो जाते है तो उन्हे बदला नहीं जाता है, अंधेरे में गरीब आदिवासी जीवन यापन करते है।
इसी प्रकार का मामला अजयगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मझगांय के मजरा झगरहा का सामने आया है, जहां पर छह माह से ट्रान्सफार्मर खराब है, जिससे मजरे मे अंधेरा छाया हुआ है। उक्त संबंध में ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया गया। लेकिन उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त मामले को लेकर एकलव्य सेना के अध्यक्ष जयराम यादव ने तत्काल ट्रान्सफार्मर रखवाये जाने की मांग जिला प्रशासन तथा विद्युत मंडल के वरिष्ट अधिकारीयों से की गई है। तथा चेतावनी भी दी है कि यदि दो सप्ताह के अन्दर ट्रान्सफार्मर नहीं रखा गया तो आन्दोलन किया जायेगा।