प्रदेश

उत्‍तर रेलवे में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित*

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ नवंबर ;अभी तक ;   रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उत्‍तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के चिहेरू रेलवे स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
   निरस्‍त ट्रेने:-
1. तत्‍काल प्रभाव से 25  नवम्‍बर तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल
2. तत्‍काल प्रभाव से 26 नवम्‍बर तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09322 श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल
 *रेगुलेट/री-शेड्यूल ट्रेने*
1. 22 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 45 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
2.  24 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 60 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
3. 27 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 120 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
4. 25 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 90 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
5. 24 नवम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12478 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 60 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
6. 27 नवम्‍बर को शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्‍टेशन से चलने वाली 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस आरंभिक स्‍टेशन से 90 मिनट विलम्‍ब से चलेगी।
 *परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने* :-
1. तत्‍काल प्रभाव से 26 नवम्‍बर तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
2. तत्‍काल प्रभाव से 25 नवम्‍बर तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
3. 20 नवम्‍बर को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
4. 23 नवम्‍बर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
5. 19 एवं 26 नवम्‍बर को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
6. 20 नवम्‍बर को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर- जालंधर सिटी चलेगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियॉं रेल मदद ऐप, रेल मदद नम्‍बर 139 या  www.enquiry.indianrail.gov.in  की सहायता ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button