प्रदेश

उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने वीएनआर अमरूद की प्रजाति की गुणवत्ता और ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के बारे मंे सीखा

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १७ नवंबर ;अभी तक ;   राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ ए के शुक्ला के निर्देशानुसार एवं उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ आई एस तोमर के मार्गदर्शन में उद्यानिकी महाविद्यालय के रावे के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने वीएनआर अमरूद की प्रजाति की पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के बारे में सीखा।

रावे प्रभारी डॉ एच पी सिंह ने बताया कि रावे छात्रों ने गांव रियावन के उन्नतशील कृषक अरविंद धाकड़ के उद्यानिकी फार्म पर अमरूद की वीएनआर प्रजाति की गुणवत्ता और आकर के आधार पर ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के बारे में सीखा। फलों को कागज में लपेटने के साथ पालीथीन में इस प्रकार से पैक करते हैं जिससे फलों को उचित हवा एवं प्रकाश मिल सके तदोपरांत इनको विपणन हेतु दिल्ली एवं बड़े शहरों में भेज दिया जाता है, वीएनआर प्रजाति की उपज और फलों का आकार अन्य प्रजातियों के मुकाबले अधिक होता है जिससे कृषकों को अच्छा आर्थिक लाभ मिलता है। महाविद्यालय के 27 छात्रों को रावे योजनांतर्गत चार माह के लिए कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा में भेजा गया है जिनकी देखरेख में छात्र कृषकों के फार्म पर उद्यानिकी फसलों के बारे में प्रयोगात्मक ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button