प्रदेश
पुलिस की रिवाल्वर से पुलिस पर फायर करने वाला 30 हजार का इनामी एनकाउंटर में घायल
ravindra vyas
छतरपुर 18 november ;abhi tk; मातगुवां थाना क्षेत्र में, पुलिस और फरार आरोपी के मध्य गोलियां चली । इस एनकाउंटर में 30 हजार के इनामी और एक दर्जन अपराधों के आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी । ये संघर्ष की स्थिति तब बनी जब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस छतरपुर ला रही थी | जहाँ उसने पुलिस वाले की ही सर्विस रिवाल्वर छीन कर पुलिस पर फायर किया था | आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हत्या के प्रयास के आरोप में रविन्द्र सिंह परिहार फरार चल रहा था । इसी माह के पहले हफ्ते में उसकी पुलिस से मुठभेड़ देरी गांव में हुई थी। पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वह फरार हो गया था । पुलिस फायरिंग के बाद उस पर घोषित इनाम की राशि 10 हजार से बढ़ाकर IG सागर ने 30 हजार कर दी थी।
छतरपुर एसपी आगम जैन ने बताया कि ओरछा रोड थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले घटना घटित हुई थी | जिसमें बदमाश रविंद्र सिंह परिहार ने देरी गांव के पास पुलिस पर फायर करके फरार हो गया था । पूर्व से उसे पर 12 अपराध थे ,आईजी सागर द्वारा उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था। कल पता चला कि वह पीथमपुर में है तो वहां से पुलिस टीम उसको लेकर गिरफ्तार करके ला रही थी मातगुवां और छतरपुर के बीच में लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी गई | आरोपी को जैसे ही वहां उतारा उसने पुलिस की पिस्तौल छीन कर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर किया | ऐसी स्थिति में आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा भी उस पर फायर किया गया जिसमें उसके पैर में गोली लगी। तत्काल ही उसे वहां से जिला अस्पताल लाया गया जहां वह इलाजरत है। उसे अरेस्ट किया गया है उसके और जो दो साथी हैं जिन्होंने उसे फरारी दौरान पनाह दी थी और सहयोग किया था उनसे पूछताछ की जा रही है इस मामले में एडिशनल एसपी और सीएसपी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने कार्यवाही की है ।और आरोपी पर जो 12 मामले हैं उसमें अवैध वसूली हत्या का प्रयास बलवा जैसे कई प्रमुख मामले हैं।