प्रदेश

नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान के परिजनों को सांसद ने सौंपा मुख्‍यमंत्री स्वेच्छानुदान का 01 लाख रुपये का चैक

आनंद ताम्रकार

बालाघाट १९ नवंबर ;अभी तक ;  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में रविवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवान का उपचार शासकीय सहायता से कराने और परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रतिनिधि के रूप में सांसद श्रीमती भारती पारधी गोंदिया अस्पताल पहुँचकर उपचाररत जवान श्री शिवकुमार शर्मा की कुशलक्षेभ जानने पहुंची। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 1 लाख रुपये की राशि का चैक भी जवान की माता श्रीमती गुड्डी शर्मा व पिता श्री सुरेंद्र शर्मा को सौंपा।

सांसद श्रीमती पारधी ने माता पिता और जवान की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका शर्मा को शासन द्वारा उपचार में हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मप्र शासन घायल जवान और उनके परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है और उनके इलाज का समस्त व्यय सरकार वहन करेगी। सांसद श्रीमती पारधी ने जवान का उपचार कर रहें न्यूरो सर्जन डॉ. वैभव नासरे से भी आरक्षक श्री शर्मा के स्वास्थ्य के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। ज्ञात हो कि बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र में रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सर्चिंग व ऑपरेशन में हॉक फोर्स के आरक्षक शिव कुमार शर्मा, नक्सलियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोंदिया रेफर किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों पर हॉक फोर्स के जवान श्री शर्मा का उपचार शासकीय सहायता पर गोंदिया के यूनाइटेड हॉस्पिटल में किया जा रहा है। स्वेच्छानुदान की राशि प्रदान करने के लिए सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय व वर्ष चौबे भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button