प्रदेश

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रालय में लिपिक के पद पर नियुक्ति करवा देने का प्रलोभन देकर धोखाधडी करने से जुडी शिकायत कोतवाली बालाघाट में दर्ज

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ३१ मार्च ;अभी तक;  छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रालय में लिपिक के पद पर नियुक्ति करवा देने का प्रलोभन देकर बालाघाट जिले के16 लोगों से 19 लाख 95 हजार रूपये की धोखाधडी करने से जुडी शिकायत कोतवाली बालाघाट में दर्ज कराई गई है।
पीड़ितों  ने बालाघाट स्थित वार्ड नं.1 बुढ़ी बालाघाट निवासी अर्चना पवार तथा हुसैन रिजवी पिता बाबा खान भिलाई छत्तीसगढ निवासी के विरूद्ध धोखाधडी करने का आरोप लगाया है।

                    पीड़ितों  ने अवगत कराया की बालाघाट निवासी अर्चना पवार ने छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रालय में नोकरी लगा देने का भरोसा दिलाया और उनके संपर्क के बाद अपने साथी हुसैन रिवजी के साथ मिलकर 16 लोगों से नगदी राशि तथा बैंक के माध्यम से लेनदेन कर 19 लाख 95 हजार रूपये ले लिया और छत्तीसगढ शासन मंत्रालय का छत्तीसगढ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर वाला फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

                पिडितों ने नियुक्ति पत्र के आधार पर छानबीन की तो वह फर्जी पाया गया तब उनके साथ फर्जीवाड़ा किये जाने की जानकारी लगी जिसके आधार पर पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुये जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिनके साथ ढगी की गई है उनके उगेश्वरी गौराम नेवरगांव खैरलांजी से 3 लाख रूपये, मनीषा डोंगरे खैरलांजी से 1 लाख 80 हजार रूपये, योगिता अगने खैरलांजी से 1 लाख रूपये, मिनाक्षी क्षीरसागर बालाघाट से 2 लाख 50 हजार रूपये, रीना वासनिक कौलीवाडा से 40 हजार रूपये, वैभव ऐडे लांजी से 1 लाख 30 हजार रूपये, धमेन्द्र बिसेन लांजी से 80 हजार रूपये, ओमलता भैरम बालाघाट 2 लाख 40 हजार रूपये, उषा बिसेन बोरगांव 50 हजार रूपये, रक्षा ऐडे पाथरगांव 45 हजार रूपये , अर्चना योगेन्द्र सिह बालाघाट से 2 लाख 60 हजार रूपये, ओमलता पगरवार,विजय हटीले 1 लाख 30 हजार रूपये, ज्योति हटीले से 40 हजार रूपये, ज्योति बिझलेकर से 1 लाख 70 हजार रूपये, आदित्य चौधरी इसके अलावा अन्य लोगों से बैंक खातों में पैसा जमा करवाया गया है।

इस धोखाधडी का  पीड़ितों  को पता चलने पर अर्चना पवार से 6 माह के अंदर पैसा वापस करने की मांग की लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद उन्होने पैसा वापस नही किया।

यह भी जानकारी मिली है की हुसैन रिजवी के खिलाफ नौकरी लगाये जाने के नाम पर पैसा लेने के सबंध में पुलिस थाना पखानजुर कांकेर छत्तीसगढ़ में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी ने जानकारी दी अर्चना पवार एवं हुसैन रिजवी के माध्यम से सरकारी नौकरी लगाने के  नाम  पर 19 लाख 95 हजार रुपये लिये गये है तथा उन्हें अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर वाला पत्र दिया गया है। पीड़ितों को कहना है की उक्त दस्तावेज फर्जी है शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच के पश्चात कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button