सजैस महिला प्रकोष्ठ ने प्रभु महावीर के जन्म कल्याणक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई आयोजित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा प्रभु महावीर जन्म कल्याणक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सरिता अग्रवाल एवं सजल जैन एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी जीवी सेवा मंदसौर थे। साथ ही निवृर्तमान अध्यक्ष राजमल गर्ग, नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप कीमती, संयोजक सुरेंद्र लोढा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, उप संयोजक अशोक मारू, महामंत्री गोपी अग्रवाल, सुनील तलेरा, दिलीप राका, कोषाध्यक्ष प्रो. डॉ अशोक अग्रवाल, राजेश संचेती, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री भारती अग्रवाल, राखी नाहर, मंत्री रानी अग्रवाल, ललिता मेहता, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री मयंक मित्तल, सिद्धार्थ पामेचा, अक्षय मारु मंचासिन थे।
सांस्कृतिक प्रोग्राम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया। नवकार मंत्र की प्रस्तुति साक्षी जैन एवं नीलू पाटनी के द्वारा की गई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत महामंत्री भारती अग्रवाल, मंत्री रानी अग्रवाल, ललिता मेहता, सहमंत्री किरण रावका, कविता मिंडा, खुशबू नलवाया, सीमा पोरवाल, सोनिया नाहर एवं पूर्व महामंत्री इंदु पंचोली, रश्मि सिंह, शशि मारू, सुनीता मंडी, जमुना बाफना, अंगुरबाला पितलिया, इंदिरा राका, प्रीति जैन के द्वारा किया गया। पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़, निर्मला मेहता, रश्मि जेतावत ,विनीता सिंघवी भी उपस्थित रहे।
अतिथि स्वागत भाषण एवं वर्ष भर के कार्याे की रिपोर्ट महामंत्री भारती अग्रवाल द्वारा दी गई जिसकी सभी ने सराहना की। अतिथि परिचय मंत्री रानी अग्रवाल के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर सरिता अग्रवाल एवं सजल जैन ने भी अपने विचार रखें एवं शुभकामनाएं अर्पित की।
कार्यक्रम में दो नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुति की गई जिसमें प्रथम गुरु विद्यासागर महाराज के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित नाटिका की सूत्रधार श्रीमती रश्मि सिंघई ने बहुत ही सुंदर तरीके से रूपांतरण किया। दूसरी नृत्य नाटिका प्रभु महावीर के बचपन पर आधारित रही जिसकी सूत्रधार प्रज्ञा जैन है दोनों ही नाटिका कि समाजजन ने बहुत-बहुत सराहना की और महिला प्रकोष्ठ को बधाई दी। इस अवसर पर संचालन श्रीमती शशि मारू एवं रश्मि सिंघई ने किया और आभार श्रीमती सीमा जैन ने माना। मुख्य अतिथियों को मोमेंटो दिए गए एवं महावीर जन्म कल्याणक पर सहयोगी बने पूर्व महामंत्री निर्मला नरेंद्र मेहता एवं सचिव पी अग्रवाल को भी मोमेंटो दिए गए। एशिया रिकॉर्ड बुक में अपने ग्रुप का नाम दर्ज करवाने वाले राजवीर जैन और क्रिश जैन को भी मोमेंटो प्रदान किया गया इन दोनों ही नाटिका में सहयोगी कलाकार इस प्रकार है जागृति जैन, अंकिता पोरवाल, रंजना जैन, सरिता पटवा, विनीता मेहता, नीता मेहता, किरण रावका, प्रिया खाबीया ,अर्चना खबिया, अनुशी खटोड,़ निकिता दोषी, निकिता कियावत,हिना जैन, प्रज्ञा जैन, प्रीति जैन, बबली सिंहल, कुसुम पोरवाल, पूजा बंडी, रजनी पंचोली, सरोज मोगरा, चंचल मित्तल, सुनीता किर्लाेस्कर, रानी जैन ,सीमा चोरड़िया, प्रियंका जैन निधि जैन, अक्ष सिंहल, वीर दोषी, भाविका नलवाया, पारुल गोयल, चर्चित जैन, जेनिल दुग्गड़,जय अग्रवाल ,अरहम खटोड़ यशवी कटोद, स्वीनी अग्रवाल स्नेही अग्रवाल एकांशी अग्रवाल वेदिका बंडी एसी दांगी आर्ची पटवा विधि जैन पलक खटोड़ , भीनी दुग्गड ,विदित अग्रवाल, क्रिश जैन दर्शन पोरवाल,देशना, हितांशी ,भूमि पंचोली हित मेहता , परिधि ऋषिका मेहता राजवीर जैन मयूरी जैन सभी ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी।
महावीर जन्म कल्याणक पर 1 दिन पूर्व रंगोली मेहंदी 16 स्वप्न सजाओ कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मेहंदी में प्रथम आयुषी राका, दीप्ति सीहल, द्वितीय नूपुर पाटनी, पायल जैन, तृतीय निरागी राका, नव्या मारू रहे, ग्रीटिंग कार्ड्स में प्रथम हिरन जैन, चर्चित दो, द्वितीय हितांशि दोषी एवं के एकांशी अग्रवाल तृतीय प्रसस्ती राका एवं वंशिका जैन रहे रंगोली में प्रथम श्रीमती रोशनी चोरड़िया,द्वितीय श्रीमती अनुश्री खटोड़,तृतीय कुमारी कृति जैन रही 16 स्वप्न सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती नैना बाकलीवाल द्वितीय नीता मेहता तृतीय निकिता कियावत रहे।