प्रदेश

बाबा साहब के संविधान का देश में अच्छे से पालन हो रहा है: राज्यपाल मंगू भाई पटेल

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 14 अप्रैल अभीतक
 मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा है कि बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान का देश में अच्छे से  पालन हो रहा है और ऐसे बड़े नेता के आचरण से हमें बहुत कुछ ग्रहण करना चाहिये।
आज अपरान्ह खरगोन जिले के महेश्वर में आयोजित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं लाडली बहना महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि  बाबा साहब ने देश को जो संविधान प्रदान किया है, उसका अच्छा पालन हो रहा है, और हमें ऐसे बड़े नेता के आचरण से अपने जीवन में बहुत कुछ ग्रहण करना चाहिये।
उन्होंने कहा, ‘मैं आग्रह करूंगा कि सभी बाबा साहब का जीवन चरित्र पढ़ें ताकि देश प्रदेश को आगे ले जाने में मदद मिले।’ उन्होंने आज अंबेडकर नगर (महू) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं तथा विभिन्न लोकार्पण की सराहना की।
राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ’ कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस ओर अभूतपूर्व कार्य किए  हैं।
 उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने 21 महीने के कार्यकाल में प्रदेश के समस्त 52 जिलों का भ्रमण किया है और पाया है कि स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है’।
उन्होंने महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से सशक्त हुई महिलाओं के उदाहरण देते हुए बताया कि सिंगरौली में एक महिला ने बताया कि वे इसके चलते स्वयं को बेहद सशक्त महसूस करती हैं और उन्हें अकेले जाने में अब डर नहीं लगता। उन्होंने एक अन्य महिला के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उसने 40,000 रु से काम शुरू करने के बाद स्वयं का दुपहिया वाहन खरीद लिया है और अब फोर व्हीलर लेने का प्रयास कर रही है। एक अन्य महिला के बारे में श्री पटेल ने बताया कि उसने स्वयं का कर्ज समाप्त कर अपने पति को ट्रैक्टर दिला दिया है।
 उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना तथा लाडली बहना योजना का लाभ लेकर बेहतर जीवन जीने की अपील की।उन्होंने कहा कि देश में महिला सशक्तिकरण का दौर चल रहा है।
उन्होंने मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहद सक्रिय और जनता की सेवा में लगे रहने वाले नेता है। राज्यपाल श्री पटेल ने 1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि शराब के सेवन से परिवार बर्बाद हो जाता है। उन्होंने बाबा साहब की जीवनी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह कई बार विलायत गए थे लेकिन उन्होंने शराब या सिगरेट जैसे व्यसन नहीं किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्वयम को बाबा साहब का अनुयायी कहता है तो उन्हें भी उनकी इन बातों का पालन करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे व्यसन और अंधश्रद्धा से दूर रहें।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बहुत से जनकल्याण कारी काम हुए हैं , जिन्हें वे गिना नहीं सकते। गरीबों को योजनाओं का लाभ मिले , ऐसी कोशिश होना चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आमतौर पर राज्यपाल राजभवन में  रहते हैं या केवल संवैधानिक काम ही करते हैं। लेकिन राज्यपाल श्री पटेल राजभवन में ज्यादा समय न बिताते हुए जनता की समस्याओं के लिए पूरे प्रदेश में प्रवास कर सरकार के कामों की मानिटरिंग भी करते हैं। उन्होंने देवी अहिल्या को सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने अनेक परोपकार के कार्य किए और वह हमारे लिए आदर्श हैं । उनके जीवन काल को दर्शाते हुए महेश्वर में अहिल्या लोक का निर्माण किया जाएगा।
श्री चौहान ने प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं की विभिन्न सशक्तिकरण योजनाओं की आवश्यकता और इनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि पूर्व में बेटियों तथा महिलाओं की स्थितियां काफी दयनीय थी ।उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना परिवार के समीकरण बदलने वाली असाधारण योजना हैं। उन्होंने जीवन में पैसे का महत्व बताते हुए कहा कि इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तथा परिवार के आपसी रिश्ते मजबूत होंगे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल तथा कई विधायक भी मौजूद थे। बुनकर और केवट समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं मंच से अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से लाभान्वित किया गया । राज्यपाल श्री पटेल ने चिकित्सा विभाग और मुख्यमंत्री से सिकलसल के संबंध में चर्चा भी की।  जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मातमुर में 12 19.18 लाख रुपए के अधोसंरचना विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।

Related Articles

Back to top button