प्रदेश
शाहनगर आज भी सिखाता है गंगा जमुनी तहजीब, सरपंच मनोज जैन ने नमाजियों का किया मिठाइयों से स्वागत,धूम धाम से मनाई गई ईद
दीपक शर्मा
पन्ना २२ अप्रैल ;अभी तक; मध्य्प्रदेश के पन्ना जिले में ईद की नमाज के मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल आज भी कायम है। जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर शाहनगर में ईद की नमाज के बाद शाहनगर सरपंच मनोज जैन स्थानीय मस्जिद पहुचे ओर एक साथ सभी मुश्लिम भाइयों को हिन्दु भाइयों ने ईद की मुबारक बाद दी। साथ ही नमाजी मुस्लिम भाइयों को अपने घर इफ्तार के लिए आमंत्रित किया।मुस्लिम भाइयों ने सरपंच के आग्रह को स्वीकार किया और सभी लोग हरदौल चौक स्थित सरपंच के घर पहुचे।जहाँ हिंदुओं भाइयों द्वारा मिठाइयों के साथ मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
इस स्वागत ओर मुबारकबाद में लजीज समोसे,पकोड़े ओर जलेबी पोहे के साथ-साथ दशकों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब की रश्म में आपसी भाईचारे ओर सौहार्द को भी परोसा गया।
आज़ादी के बाद से यहाँ हिन्दू मुश्लिम भाईचारा यू ही चला आ रहा है।शाहनागर में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मुस्लिम भी हुआ करते थे।लेकिन शाहनगर की प्रसिद्ध रामलीला अब कई बर्षों से नही होती और वह यादों में सिमटती नजर आ रही है।बुंदेलखंड के पन्ना को यू तो शांति का टापू कहा जाता है लेकिन शाहनगर में ईद पर भाईचारे की अनोखी तस्वीर जो दिखी वह आज भी जिल्रे में चर्चा का विषय बन जाती है।
हिंदुओं ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की यह मीठी मुबारकबाद आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की यह तस्वीर काफी सुकून देने वाली है।बतादें की आज देश-प्रदेश में ईद का त्योहार हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन शाहनगर की यह तस्वीर सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है जो देश की एकता अखंडता ओर भाईचारे को और मजबूत बना रही है।यहां नमाजियों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज पढ़ी और मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी।शांति के इस टापू में हिंदू-मुस्लिम एक गुलदस्ते के फूल की तरह रहते हैं।इस दौरान मीठी मुबारकबाद की वर्षा करने वाले शाहनगर सरपंच मनोज जैन,राजेन्द्र मोर,अशोक सोनी, कालीचरण खरे,पत्रकार दीपक शर्मा, इंद्रकुमार दुबे, मनोज त्रिसोलिया,अतुल खरे,उमेश जैन,बृजेश जैन,अखिलेश मिश्र,आलोक जैन,छोटू जैन,बीरेंद्र सिंह चौहान एवं काशीराम शर्मा सहित दर्जनों लोग सामिल रहे।