प्रदेश
भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को छोड़ो और नये को जोड़ो -राजेन्द्र अग्रवाल
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ मई ;अभी तक; भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने वक्तव्य के माध्यम से यह बताया कि विगत कुछ समय से जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं जो पूर्व में किसी न किसी पद जैसे जिला पंचायत, जनपद, जिला सहकारी बैंक, मार्केटिंग सोसायटी, नगरपालिका, नगर परिषद एवं पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे है, ऐसे कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय किया जा रहा है। न तो उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है न कोई पार्टी गतिविधियों की सूचना दी जाती है। कहा ये जाता है कि हमारे पास 50 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के जो कार्यकर्ता है उन्हें हम किसी पद पर इसलिये नहीं आने देना चाहते है कि यह अपने प्रभाव का उपयोग करेंगे तथा जो नये कार्यकर्ता जिनका कोई जनाधार नहीं है उनको इसलिये जोड़ा जा रहा है कि वह उनकी हॉ में हॉ करे व जी हुजूरी करे। देखा जाये तो वर्तमान में जिले के लगभग जितने चुने हुए प्रतिनिधि है वे भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के ही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में यह तो राष्ट्रीय नेतृत्व जो माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कारण पार्टी की छवि आम जनता में अच्छी बनी हुई है। तथा मध्यप्रदेश में कई काम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनहित में किये गये है जिसके कारण प्रदेश में भी पार्टी का अच्छा वातावरण बना हुआ है परन्तु उसके बावजूद भी राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर जो निर्णय पार्टी व प्रशासन द्वारा लिये जाते है उनको जिला भाजपा द्वारा आम जनता तक पहुंचाया नहीं जाता व जनता को मालूम ही नहीं होता कि क्या-क्या योजनाएं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहित में चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय अटलबिहारीजी वाजपेई ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में यह कहा था कि हमारा एक भी पुराना कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों में छूटना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसे कार्यकर्ता ही पार्टी के लिये समर्पित और निष्ठावान होकर कार्य करते है। चाहे नये 10 कार्यकर्ता छूट जाये उसकी चिंता नहीं। इसके बावजूद भी आज मंदसौर जिले में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं निराशा की वजह से पिछड़ रही है। जिसका नुकसान आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में हो सकता है। समय रहते वर्तमान जिला भारतीय जनता पार्टी को तत्काल भंग कर नई जिला कार्यकारिणी बनाई जाए जिसमें सभी तरह के कार्यकर्ताओं का समावेश हो। क्योंकि वर्तमान कार्यकारिणी में न तो जिले का संतुलन रखा गया न सामाजिक स्तर पर काम करने वाले व अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य पदाधिकारियों को जो वर्तमान में जिला कार्यकारिणी में नहीं है। सभी का समावेश कर पार्टी को एक मजबूत जिला संगठन के रूप में पुनर्गठित किया जाये। इस हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री तत्काल निर्णय लेवे।