प्रदेश
नपा द्वारा निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट संग्रहण हेतु एक दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ मई ;अभी तक; शासन निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अतर्गत निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट संग्रहण हेतु एक दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया जाना है | नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर महोदया एवं मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह आदेशानुसार निकाय द्वारा शहर में निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट संग्रहण अभियान चलाया गया जिसमे वार्ड क्र 8 जनता
कॉलनी,वार्ड क्र 7 चौधरी कॉलोनी,वार्ड 14 संजीत रोड से निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को निकाय कि टीम द्वारा C&D प्लांट ले जाया गया एवं 1500 रुपये कि चालानी कार्यवाही भी कि गयी | निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को C&D प्लांट पर पृथक – पृथक कर रखा गया |
कॉलनी,वार्ड क्र 7 चौधरी कॉलोनी,वार्ड 14 संजीत रोड से निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को निकाय कि टीम द्वारा C&D प्लांट ले जाया गया एवं 1500 रुपये कि चालानी कार्यवाही भी कि गयी | निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को C&D प्लांट पर पृथक – पृथक कर रखा गया |
शासन निर्देशानुसार निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट संग्रहण अभियान अंतर्गत नालियों के बहाव में अवरोध बनाऐ हुए है या सड़क पर मलबा फलाये गये है ऐसे घरों और निर्माणाधीन स्थानों पर चालानी कार्यवाही कि जा रही है | निकाय द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारिया कि जा रही है एवं नागरिकों से शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील कि जा रही है |