प्रदेश
मैं चंबल (भिंड मुरैना) का हूं साले मार दूंगा – फ़ूड इंस्पेक्टर, पत्रकार को गोली मारने की दी धमकी
एस पी वर्मा
सिंगरौली १५ मई ;अभी तक; कोटवाली थाना क्षेत्र के पिपरा में गत 13 मई को कोटेदार द्वारा खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत के बाद पहुंचे फूड इंस्पेक्टर किशन पाल और जनता के बीच अचानक निर्मित मारपीट के विवाद को रोकने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर अपलोड करना सिंगरौली की आवाज़ पत्रिका के पत्रकार अतुल दुबे को इतना महंगा पड़ा कि मलखान सिंह बने फूड इंस्पेक्टर ने फोन करके पत्रकार को ना केवल मां बहन की अनगिनत गालियां दी बल्कि पूरी दबंगता से कहा की मैं चंबल (भिंड मुरैना) से आया हूं गोली मार दूंगा। इतना ही कानून को बालाए ताक पर रख कहा की दम है तो मिल तुम्हारा इधर ही हिसाब किताब कर देता हुं। चंबल का मलखान सिंह बने फूड इंस्पेक्टर की दबंगता से व्यथित पत्रकार ने उक्त धमकी का ऑडियो सहित लिखित शिकायत कलेक्टर व एसपी सिंगरौली को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है साथ ही कार्यवाही नही होने तक धरने पर बैठने का निर्णय लिया है।
घटना की लिखित शिकायत *डीएम व एसपी को सौंप कर पत्रकार अतुल दुबे* ने बताया की *गत दिनाक 13 मई को ग्राम पिपरा से ग्रामीणों को तीन माह से खाद्यान्न* नही मिलने की शिकायत के बाद कवरेज के लिए गया था जहां समस्या से *एसडीएम सिंगरौली* को अवगत कराया। जिसके बाद एसडीएम साहब ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर को भेज रहा हूं वह इसका निराकरण करेगें। *पत्रकार अतुल दुबे के अनुसार फूड इंस्पेक्टर किशन पाल* पहुंचे जरूर लेकिन उन्होने ग्रामीणों से कहा कि सबको केवल एक माह का ही खाद्यान्न मिलेगा। जिसको जहां शिकायत करना है कर दो। इधर तीन माह से खाद्यान्न से वंचित ग्रामीण यह सुनकर आग बबूला और आक्रोशित हो फूड इंस्पेक्टर की ओर बढ़ने लगे तो पत्रकार अतुल दुबे ग्रामीणों व फूड इंस्पेक्टर के बीच में आकर मामले को समाप्त किया।
*15 मई को सोशल मीडिया पर 13 मई के विवाद का वीडियो वायरल करना बना कारण*
विवाद का मुख्य कारण 15 मई को पत्रकार अतुल दुबे द्वारा 13 मई की घटना सोशल मीडिया पर यह लिख कर वायरल कर दिया गया कि यदि वह वहां बीच बचाव नही करते तो आक्रोषित ग्रामीण फ़ूड इंस्पेक्टर पर हमला कर देते। फूड इंस्पेक्टर को ग्रामीणों से बचाने की बात इतनी नागवार लगी की मोबाइल नंबर 9691978969 से अतुल दुबे को फोन लगाकर मां बहन के साथ कई अभद्र गालियां दी और कहा की मैं चंबल से हूं साले गोली मार दूंगा यकीन ना हो तो आकर मिल यही तेरा हिसाब किताब कर देता हूं। फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा किसी पत्रकार को गोली मारने की धमकी देने की घटी इस पहली घटना से जहां ज़िम्मेदार सहित पत्रकार व आम आवाम आवाक हो गए तो वहीं व्यथित पत्रकार ने धमकी के ऑडियो सहित लिखित शिकायत डीएम, एसपी को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।