प्रदेश
लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक जरूरत अनुसार सहयोग करता रहेगा-श्रीमती चेलावत
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० मई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा प्रकल्प के अंतर्गत रेवास देवड़ा रोड स्थित विक्षिप्त महिला आश्रम कौशल्या धाम में आश्रय प्राप्त सभी लगभग 30 विक्षिप्त बालिकाओं, महिलाओं को भोजन करवाकर उन्हें फल बिस्किट आदि का वितरण श्रीमती सुशीला गोधा के सहयोग से किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने महिला आश्रय गृह की संचालिका श्रीमती अनामिका जैन की निस्वार्थ सेवाओं के लिए उनका सम्मान करते हुए कहा कि यहां जरूरत अनुसार क्लब द्वारा आगे भी सहयोग किया जाएगा। श्रीमती अनामिका जैन द्वारा कौशल्या धाम के संचालन व वहां आयोजित हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का संचालन पूर्णतया जनसहयोग से ही होता है। व्यक्तिगत व संस्थागत रूप से यहां नागरिकों द्वारा मदद करके यहां निवास कर रही लगभग 30 महिलाओं व लड़कियों की दैनिक जरूरतों की पूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया 27 महिलाओं को प्रशासन की मदद से पुनर्वास करवाया जा चुका है, आगे भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीता छापरवाल, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, नंदा मेहता, चंद्रकांता पुराणिक, सुशीला गोधा, आदि सदस्य उपस्थित थे। अंत में आभार सचिव मनीषा मण्डवारिया ने माना। यह जानकारी क्लब प्रवक्ता डॉ चंदा कोठारी ने दी।