प्रदेश

गाँव चांगली में सड़क डामरीकरण का भूमि पूजन सम्पन्न

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ जून ;अभी तक;   मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम पंचायत चांगली में सीतामऊ रोड से गाँव को जोडने वाली मुख्य सड़क  डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथी विधायक यशपालसिंह सिसौदिया  की अध्यक्षता तथा जनपद अध्यक्ष  बसन्त शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विजय अटवाल,मंडल अध्यक्ष ईश्वरसिंह पंवार  के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुवा।सड़क निर्माण की भूमि पूजन के लिये अतिथियो के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा ढोल की थाप  के साथ फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यातिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया  एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा सीतामऊ रॉड से गांव चांगली तक पक्की सड़क मार्ग की डामरीकरण सड़क का विधिवत भूमि पूजन किया गया। ज्ञात हो कि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार  ने इस सड़क निर्माण के लिये लागत 95.53 लाख की लागत से 1.30 की. मि. लंबाई के लिये डामरीकरण सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
                           आज के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर जनपद अध्यक्ष बसन्त शर्मा ने कहा की हमारी सरकार में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा गाँव को  यह बहुत बड़ी उपलब्धि दी है मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं बहुत दिनों से लोगो की यह सड़क के निर्माण कि मांग कि जा रहा थी जिसे पूरा करते हुवे विधायक श्री सिंह ने आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया है। इस मार्ग में गाँव को जोड़ने के अलावा कई गांव के लोगो को आने जाने में सुविधा एवं समय बचत होगी तथा इसमें क्षेत्र का विकास होगा।
जनता ने लंबे समय से इंतझार किया है लंबे समय का इंतज़ार अब समाप्त हुआ -यशपालसिंह सिसोदिया
                               विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा की जैसे हमें गुरु से ज्ञान मिलता है वही सड़क से हमें पहुंच मार्ग मिलता है हमने एवं हमारी सरकार हमेशा गांव को जोड़ने का काम किया है और हमने कहा या हमारी सरकार ने जो कहा हम समय रहते उसे पूरा करते आए हैं और आगे भी हर जरूरतमंद कार्य को पूरा करेंगे, आज मंदसौर विधानसभा क्षेत्र मे हजारों हजार विकास कार्य जिसमे सड़क, पुल पुलिया, स्कूल कालेज, आंगनबाड़ी,हॉस्पिटल ,सामुदायिक भवन आदि का निर्माणहुवा है जिसका लाभ विधानसभा क्षेत्र वासियो को मिल रहा है ओर लाडली लक्ष्मी योजना के साथ लाड़ली बहनों को 1000 रुपये  देने का काम हमारी सरकार कर रही है
कार्यक्रम में सरपंच गंगेश परमार, उपसरपंच देवेन्द्र राव,मंडल उपाध्यक्ष उकारलाल माली,भाजपा नेता चेनसिंह गोड,विक्रमसिंह,सुनील राठोर, अमरसिंह ,कारूसिह, गोड, लच्छीरामजी अहिरवार,परमानंद राव,पीडब्ल्यूडी अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे
                             मंच संचालन उप सरपँच देवेंद्र राव ने किया वही आभार सरपंच गंगेश परमार ने माना।।

Related Articles

Back to top button