प्रदेश
मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज करो, नही तो होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन न्यायिक कर्मचारी संघ ने दी चेतावनी,
संतोष मालवीय
भोपाल १४ जून ;अभी तक; एक न्यायिक कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप में मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ ने भिंड जिले की लहार (तहसील) अदालत में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट कौस्तुक खेरा के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग पर अड़ गए हैं। अन्यथा 17 जून के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। इसके पूर्व 15-16 जून को उनके द्वारा प्रदेश स्तर पर सभी न्यायिक कर्मचारी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अदालत में कार्य करेंगे। यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री नीरज श्रीवास्तव, प्रांताध्यक्ष संजय सिरोठिया व कार्यकारिणी प्रांताध्यक्ष राकेश वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
प्रांतीय महामंत्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भिंड जिले की लहार अदालत में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (जूनियर) कौस्तुक खेरा द्वारा 9 जून 2023 को उनकी कोर्ट में पदस्थ न्यायिक कर्मचारी विपिन दोहरे के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई थी जिसके कारण उन्हें चोटें आई थी। इस सम्बंध में श्री दोहरे द्वारा पुलिस थाना लहार में मजिस्ट्रेट के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेंदन दिया गया है लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि है। तथा उनके द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम भी जिला न्यायाधीश भिंड को बताया गया और मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की गई थी। वही मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा रजिस्ट्रार जनरल जबलपुर को भी पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट खेरा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि समस्त कर्मचारियों द्वारा विरोध स्वरूप दो दिन काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे फिर उसके बाद आगे की रणनीति तैयार कर प्रदेश व्यापी आंदोलन भी करेंगे।