फ्लाइंग स्कॉट एप्स डेवलप, सभी मंडियों द्वारा संचालित किए जाने हेतु निर्देश
मयंक शर्मा
खंडवा १० जुलाई ;अभी तक; मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के द्वारा फ्लाइंग स्कॉट एप्स को डेवलप कर मंडी समिति हरदा, उज्जैन, खंडवा एवं शाजापुर के परीक्षण के उपरांत उक्त एप को पुनः सभी मंडियों द्वारा संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया है। मंडी बोर्ड के आयुक्त व सह प्रबंध संचालक गौतमसिंह ने बताया कि बोर्ड को आइटी के क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में फ्लाइंग स्कॉट एप्स में एक छोटी सी पहल मंडी समिति खंडवा द्वारा की गई।
बजाया गया है कि मंडी बोर्ड के अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट, े के निर्देश पर एप पर प्रायोगिक तौर पर मंडी समिति खंडवा द्वारा यह कार्रवाई की गई। मामले में उपज का अवैध रूप से परिवहन करने पर खंडवा उपज मंडी समिति ने धार की फर्म पर कार्रवाई कर ऑनलाइन प्रकरण दर्ज किया। फर्म से कृषि उपज सोयाबीन वजन 298.65 क्विंटल मंडी शुल्क राशि रुपये 1 लाख 794 रु, निराश्रित शुल्क राशि 13 हजार 425 रु एवं समझौता शुल्क 5 हजार रु फर्म सय्यम इंटरप्राइजेज धार से वसूल की गई।