प्रदेश
अभाविप ने 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया छात्रोत्सव
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस (अमृत महोत्सव) के निमित्त छात्रोत्सव का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्री दशरथ सिंह झाला उपस्थित रहे।
श्री झाला ने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में छात्र समुदाय का नेतृत्व बड़ी कुशलता से कर रहा है । मैं सोचता हूं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन की स्थापना इस देश में ना हुई होती तो आज इस देश की छात्र शक्ति की दिशा क्या होती ? लगातार इस देश के शैक्षणिक संस्थानों में जो देश को तोड़ने वाली ताकतें काम कर रही हैं उन ताकतों का प्रतिकार करने का साहस विद्यार्थी परिषद ने देशभर में किया है । मैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि इस पुनीत कार्य में लगे रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित मंदसौर विभाग की छात्रा प्रमुख कु. अंजू सूर्यवंशी ने अपने वक्तव्य में अभाविप के 75 वर्षों की ध्येय यात्रा सभी के समक्ष रखते हुए कहा कि अभाविप इस देश में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर अपने 75 वर्षों की यात्रा पूर्ण कर रहा है । इन 75 वर्षों की यात्रा में अभाविप ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व देने का काम किया है । आज अभाविप केवल आंदोलन और कार्यक्रमों तक सीमित ना रहते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है । सेवा के क्षेत्र में विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से , पर्यावरण के क्षेत्र में सेवा विद्यार्थी के माध्यम से, कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है और इन गतिविधियों के माध्यम से देश की युवा तरुणाई को भारत केंद्रित विचार देने का काम अभाविप ने 75 वर्षों में किया है।
नवीन सत्र हेतु अध्यक्ष निर्वाचित हुए- कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित मन्दसौर विभाग संयोजक श्री गुरदीप आंजना ने नवीन सत्र हेतु नगर अध्यक्ष एवं मंत्री का निर्वाचन किया जिसमें क्रमशः राजू कुमार व रोहन मारूठिया को निर्वाचित किया गया। छात्रोत्सव में मन्दसौर जिले का परचम विभिन्न क्षेत्रों में लहराने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात पुनः निर्वाचित नगर अध्यक्ष राजू कुमार ने नवीन सत्र की कार्यकारिणी की घोषणा की। नवीन सत्र की घोषणा इस प्रकार रही नगर अध्यक्ष राजू कुमार, नगर उपाध्यक्ष राव दुबे, दिलीप धनगर, ईश्वर चौहान, नगर मंत्री रोहन मारोठिया, नगर सह मंत्री चन्द्रराज पंवार, पार्थ परमार , विशाल राठौड़, मायरा सूर्यवंशी, नगर महाविद्यालय प्रमुख यश मारोठिया, नगर कार्यालय मंत्री अंकित शर्मा, नगर सह कार्यालय मंत्री हिम्मत ठाकुर, नगर सोशल मीडिया प्रमुख जय सांवलिया, नगर सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख तरुण कहार, सहसेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख अजय सोलंकी नगर सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख विनय शर्मा, नगर सह सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख नन्दनी डोडियार, नगर कला मंच प्रमुख नेहा सोलंकी, सह कला मंच प्रमुख अर्पित सेन, नगर क्रीड़ा प्रमुख लोकेंद्र सिंह ठाकुर, नगर छात्रावास प्रमुख रघुनाथ गुर्जर, सह छात्रावास प्रमुख नितिन गुप्ता, नगर विद्यालय प्रमुख दामिनी रायकवार, सह विद्यालय प्रमुख अंतिमा गन्धर्व को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजय भाटी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में मन्दसौर विभाग संगठन मंत्री श्री नीलेश कटारे, जिला संगठन मंत्री श्री विराट ठाकुर, विभाग संयोजक श्री गुरदीप आंजना, जिला संयोजक श्री विजय गर्ग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन विजय भाटी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में मन्दसौर विभाग संगठन मंत्री श्री नीलेश कटारे, जिला संगठन मंत्री श्री विराट ठाकुर, विभाग संयोजक श्री गुरदीप आंजना, जिला संयोजक श्री विजय गर्ग उपस्थित रहे ।