प्रदेश
बड़ेसाथ ओसवाल युवा इकाई ने किया जैन पाठशाला के शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का बहुमान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक; बड़ेसाथ ओसवाल युवा इकाई द्वारा साध्वी श्री अर्हताश्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में रूपचांद आराधना भवन के सभागृह में मंदसौर की 11 जैन पाठशालाओं की शिक्षिकाओं का सम्मान कर वहां अध्ययनरत 245 बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंटकर बहुमान किया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बड़ेसाथ ओसवाल समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री विजय सुराणा, सहकोषाध्यक्ष राजू संचेती, रूपचांद चातुर्मास समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
समाज संयोजक श्री लोढ़ा ने कहा कि जीवन में जितनी जरूरत व्यावहारिक ज्ञान की होती है, उससे कई गुणा अधिक आवश्यकता संस्कारों के बीजारोपण करने वाली जैन धर्म के ज्ञान की भी है। महामंत्री श्री सुराणा ने कहा कि धर्म से बच्चों को जोड़ने का कार्य जैन पाठशालाएं कर रही है। इनमें शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का सम्मान कर युवा इकाई ने सराहनीय कार्य किया है।
युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जैन पाठशालाओं मंे विद्याध्ययन करा रही शिक्षिकाएं बधाई की पात्र है जो आधुनिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा का ज्ञान भी बच्चों को करा रही है। इससे जो पौध तैयार होगी व हमारी भावी पीढ़ी को सही दिशा देगी।
कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार स्व. श्री पारसमल हिंगड़ की स्मृति में श्री राजेश कुमार, विशाल कुमार हिंगड़ परिवार व खुमानसिंह कपिल भण्डारी परिवार द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
अतिथियों का स्वागत युवा इकाई के उपाध्यक्ष जयेश डांगी, महामंत्री कमलेश सालेचा, पूर्व उपाध्यक्ष नवीन सकलेचा, अजीत खटोड़, जितेन्द्र लोढ़ा, दीपक लोढ़ा, दीपेश जैन, भाविक संचेती, गौरव नाहर सहित युवा इकाई के अनेक सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक चण्डालिया ने किया एवं आभार महामंत्री कमलेश सालेचा ने माना।
युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जैन पाठशालाओं मंे विद्याध्ययन करा रही शिक्षिकाएं बधाई की पात्र है जो आधुनिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा का ज्ञान भी बच्चों को करा रही है। इससे जो पौध तैयार होगी व हमारी भावी पीढ़ी को सही दिशा देगी।
कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार स्व. श्री पारसमल हिंगड़ की स्मृति में श्री राजेश कुमार, विशाल कुमार हिंगड़ परिवार व खुमानसिंह कपिल भण्डारी परिवार द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
अतिथियों का स्वागत युवा इकाई के उपाध्यक्ष जयेश डांगी, महामंत्री कमलेश सालेचा, पूर्व उपाध्यक्ष नवीन सकलेचा, अजीत खटोड़, जितेन्द्र लोढ़ा, दीपक लोढ़ा, दीपेश जैन, भाविक संचेती, गौरव नाहर सहित युवा इकाई के अनेक सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक चण्डालिया ने किया एवं आभार महामंत्री कमलेश सालेचा ने माना।