प्रदेश
लायंस डायनेमिक के दंत परीक्षण शिविर में 200 बच्चांे का हुआ चेकअप
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; आजकल बच्चे घरेलू भोजन के बजाये फास्ट फूड, चॉकलेट, आईस्क्रीम का उपयोग ज्यादा करते है जिससे उनके दांतों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। इन खाद्य पदार्थों का उपयोग करने व दांतों की नियमित सफाई नहीं करने से दांतों कें कीड़े पनपने लग जाते है और दांत खराब होने लगते है।
उक्त बात शासकीय विद्यालय जग्गाखेड़ी में लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा आयोजित दंत परीक्षण शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. श्रुति चेलावत ने कही। इस शिविर में डॉ. चेलावत ने स्कूल के 200 बच्चों का चेकअप किया। तथा उन्हें समझाइश दी की फलों में कई तरह के एंजाइम और दूसरे जरूरी तत्व होते हैं जो दांतों को प्राकृतिक तरीके से साफ करते हैं। इसलिए फलों का इस्तेमाल करें। ब्रश करते वक्त दांतों को रगड़ें नहीं बस हल्के हाथों से उन्हें साफ करें। बच्चों को चिपचिपे खाद्य पदार्थों, चॉकलेट आदि का अधिक सेवन न करने दें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत विशेष चिकित्सकों से संपर्क करें।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस डायनेमिक मानव हितार्थ प्रकल्पों को निरंतर कर रहा है। आपने बच्चों से कहा कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे, मोबाईल का ज्यादा उपयोग न करे तथा पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष चित्रा मंडलोई, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने डॉ. चेलावत व टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्य श्रीमती संतोष सेठी, चन्द्रकांता पुराणिक, हेमा लोढ़ा, नीलम जैसवानी, सुशीला गोधा, सपना पमनानी, रितु पोरवाल सहित क्लब सदस्याएं, स्कूल स्टॉफ उपस्थित था। आभार क्लब सचिव मनीषा मण्डवारिया ने माना।