प्राकृतिक चिकित्सा अपनायेः-डॉक्टर दिनेश मिश्रा
दीपक शर्मा
पन्ना २१ अगस्त ;अभी तक; ध्स्थानीय छत्रसाल पार्क मे तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर मे छतरपुर में प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान क्षेत्र का संचालन कर रहें डॉक्टर दिनेश मिश्रा उपस्थित रहें। उन्होने कहा कि मनुष्य का शरीर प्रकृति के पांच तत्वो से बना हुआ है और इस शरीर मे होने वाले रोगो को प्रकृति द्वारा ही ठीक किया जा सकता है। लेकिन मनुष्य स्वंय उन तत्वो को जानता नही है जिससे अनेक बीमारीया हो रही है तथा डॉक्टर करोडो रूपेय इलाज के नाम पर कमा रहें है।
आगें उन्होने प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा सभी रोगो का इलाज किया जा सकता है। इस पद्धती के द्वारा जड से कोई भी रोग ठीक हो सकता है लेकिन थोडा समय लगता है उन्होने अनेक रोगो के संबंध में अनेक जानकारीयां दी तथा उन्होने बताया कि छतरपुर में हमारा केन्द्र है कोई भी मरीज वहां पर आ कर इलाज ले सकता है। उसे हर बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से मलखान सिंह, करूणा खरे, डॉक्टर रवी शंकर मोदी, एडवोकेट स्माईल खान, आरपी साहू, रशीद मोहम्मद, मानवेन्द्र सिंह, यादवेन्द्र सिंह, अशरफ बाबू, सत्त्तार चच्चा, राधेश्याम सोनी, रूपेश मोदी, गाजी खान आदि।