प्रदेश
छिंदवाड़ा मैं पदस्थ यातायात डीएसपी रामेश्वर चोबे के बड़े बेटे अपराजित चोबे भी चंद्रयान 3 मिशन मैं थे शामिल
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा २४ अगस्त ;अभी तक; भारत ने कल 23 अगस्त को चांद मैं चंद्रयान 3 की सॉफ्ट सफल लैंडिंग होने के बाद जश्न मैं डूब गया था और देश का सीना गर्व से पूरे विश्व मैं चौड़ा हो गया था
वही इस मिशन मैं छिंदवाड़ा के यातायात थाना मैं पदस्थ डीएसपी रामेश्वर चोबे के बड़े बेटे अपराजित चोबे भी इस मिशन टीम के सदस्य थे जो छिंदवाड़ा जिले के लिए भी गौरव की बात है
डीएसपी रामेश्वर चोबे ने बताया की मेरा बड़ा बेटा इसरो त्रिवेंद्रम मैं 2018 से साइंटिस्ट के रूप मैं पदस्थ है। अपराजित की शिक्षा इंदौर और पुणे में हुई उसके बाद गुवाहाटी आईटीआई से इलेक्ट्रानिक कम्युनिकेशन विथ माइनर कंप्यूटर के साथ डिग्री हासिल की है। चंद्रयान के सफल होनें के बाद मेने फोन मैं बात की बहुत खुश नजर आ रहा था। मैं भी इसरो की टीम और सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं