आचार्य श्री आनंदसागरजी म.सा. की जन्मजयंती पर 3 दिवसीय कार्यक्रम होंगे

7:59 pm or July 13, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १३ जुलाई ;अभी  तक; चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में दिनांक 14, 15 व 16 जुलाई के आचार्य श्री आनन्दसागरजी म.सा. की जन्म जयंती के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों को आयोजन होने जा रहा है। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित पं. पू. साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है।

आज दिनांक 14 जुलाई को आगम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दिनांक 15 जुलाई को आगम यात्रा का आयोजन व 16 जुलाई को आगम पूजा का आयोजन होगा। सभी कार्यक्रमों का समय प्रातः 8.30 से 10 बजे तक रहेगा। आगम यात्रा रूपचांद आराधना भवन से निकलेगी तथा मुख्य मार्गों का भ्रमण कर पुनः रूपचांद आराधना भवन पहुंचेगी। सभी धर्मालुजनों से इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने की है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *