महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; स्थानीय बड़ा चौक स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर पर श्री सांवरिया मित्र मण्डल द्वारा आयोजित अन्नकूट दर्शन और 56 भोग महोत्सव में देर रात्रि तक भक्तों की भीड़ उमड़ी। देर रात तक भजन कीर्तन, प्रसादी वितरण और धार्मिक आयोजन चलते रहे।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्री सांवरिया मित्र मण्डल के संचालकगण सर्वश्री रमेश काबरा, कृष्णकुमार जाखेटिया, श्याम मालू, शांतिलाल गगरानी, संजय मंडोवरा (चम्बल), पंकज चिचानी, आशुतोष नवाल, महेश मंत्री (बांसवाड़ा), विजय चौधरी, महेश काबरा, गोपाल जाखेटिया, राहुल सोनी, संजय सोमानी, शैलेन्द्र गगरानी, नीलेश चिचानी, निर्मल छापरवाल, सुरेश सोमानी, पवन मालपानी, अभिषेक सूरजन, संजय मूंदड़ा, रवि मंत्री, वैभव सोमानी, स्वप्निल सोमानी व रितेश भट्टड समेत विशेष आमंत्रित सदस्य सर्वश्री राजेश पालीवाल, मनीष कुमावत, विनोद साहू सम्राट, हरीश रावलिया व रितेश पोखरना आदि ने दुपट्टा पहनाकर किया।
Post your comments