महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जुलाई ;अभी तक; कालाभाटाpani (अटल सागर) बांध में पानी की आवक होने के कारण अब नपा के जल स्रोतों में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। समीपवर्ती राजस्थान की सीमा पर स्थित कंथार डेम के ओवर फ्लो होने के कारण नपा के कालाभाटा बांध में भी पानी की आवक हो रही है। बुधवार को दोपहर 3 बजे कालाभाटा बांध में लगभग 10 फीट पानी संग्रहित हो चुका है।

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि कालाभाटा बांध में पानी की उपलब्धता बढ़ने से मंदसौर के पेयजल स्त्रोतों में पानी की जो कमी थी वह पूर्ण होगी। शिवना नदी में पानी की आवक होने से रामघाट बांध में भी पानी की उपलब्धता होगी।
जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने कहा कि शनिवार को नपाध्यक्ष नपा उपाध्यक्ष व जलकल समिति के सदस्यों ने होरी हनुमानजी पहुंचकर बालाजी से पर्याप्त वर्षा की कामना की थी हमारी यह कामना पूरी हुई।
Post your comments