ओंकारेश्वर बांध से फिर 45000 क्यूमिक पानी छोड़ा, निचले क्षेत्रों में फिर अलर्ट

10:41 pm or September 16, 2023

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 16 सितंबर ; ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने खरगोन सहित खण्डवा बड़वानी, धार और देवास जिला कलेक्टर्स सहित ग्रामीणजनों और श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर बांध से गेट खोले जाने से डाउनस्ट्रीम में अत्यधिक पानी का बहाव हाने से अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 196.50 मीटर है। अपस्ट्रीम स्थित इंदिरा सागर बांध से अब 35000 क्युमेक पानी छोड़ा जाएगा। अतिवृष्टि के कारण और अधिक पानी छोड़े जाने की सम्भावना है। 16 सितंबर को फिर सायं 6ः30 बजे से ओंकारेश्वर बांध के गेटों से 45000 क्युमेक पानी छोड़ा गया। गेट खोलने से नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम में पानी तेजी से बढ़ेगा। जिसके चलते नर्मदा नदी और घाटों और किनारों पर पानी का बहाव अधिक होने से नाविकों, श्रद्धालूओं व ग्रामीणजनों को दूर रहने की चेतावनी दी है। आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने से प्रशासन भी लगातार अपनी नजरें बनाये हुए हैं।

………………………………..

 

पुरोहित अभी तक;