खंडवा १७ सितम्बर ;अभी तक; सूझे की मार झेल रहा खंडवा जिला आज तरबतर है। सड़कों पर जल-जमाव है तो खेत तालाब बन गए है। दो दिन की बारिश ने पूरे सीजन का कोटा पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि जिले की औसत बारिश 808 एमएम यानी करीब 32 इंच है। चार दिन पहले तक जिले में 20 इंच बारिश का आंकड़ा दर्ज था। लेकिन दो दिन की बरसात ने औसत बारिश का आंकड़ा पार कर लिया। 17 सितंबर की सुबह 8 बजे तक बारिश की स्थिति को देखे तो खंडवा जिले में कुल 832 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि औसत बारिश 808 एमएम है। यानी 32 इंच है। जिला सूखे से बाहर आ गया। सबसे ज्यादा बारिश हरसूद क्षेत्र में हुई है।
ब्लॉक वार जानिए, कहां कितना गिरा पानी
खंडवा – 820 एमएम – करीब 33 इंच
नया हरसूद – 1114 एमएम – साढ़े 44 इंच से ज्यादा
पंधाना – 616 एमएम – साढ़े 24 इंच से ज्यादा
पुनासा – 792 एमएम – करीब 32 इंच
खालवा – 818 एमएम – साढ़े 32 इंच से ज्यादा
(नोट – यह आकंड़े कार्यालय खंडवा कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है।)