तीन  दिन झमाझम वर्षा के बाद बादलों ने आज रविवार को राहत दी

9:40 pm or September 17, 2023

खंडवा.।पिछले तीन  दिन झमाझम वर्षा के बाद बादलों ने आज रविवार को राहत दी। दिनभर बादल छाए रहे और हल्की घूप भी निकल।  पिछले तीन दिनों से बादल व वर्षा के कारण लो घरो से नही निले लेकिन रविवार को मौसम साफ होने से बजार में जबरदस्त भीड देखीग्रयी। रविवा साप्ताहिक हाट दिवस के कारण ग्रामीा जन भी आये। गणेशोतसव की खरीदी का दौर भी चलां

आज अपरानहे मं सिरपुर  फार्ट के सडक हादसे णयल महिला कीतिबाई ने भी उपचार दोीरन यहाां जिला अस्पताल मे दम दोड दिया। मृतका का बेटा बेटी मौके पर ही दम तोड चुके  थे। तीनो के मरने की नुष्टि सीएसपी पीसी यादव ने कीे है। इस मानसून सीजन में अब तक सससससलाना औसत 32 इंच के करीब आंकडा खडा हो गयाा है। बुधवारर से ाशनिवा तक करीब 350 एम एम  बारिश ने जिलेक ोा तरबतर कर दिया।

रविवार को शहर में वर्षा से भले ही लोगों को राहत मिली, लेकिन रहवासी क्षेत्रों में जलजमाव व ड्रेनेज समस्या के कारण लोग परेशान हुए अरब सागर में बने मानसूनी सिस्टम से  तेज बारिश में अब 832 एम एम बारिश होने का रिकाद्य भू अभिलेख विभाााग ने दिश जाो सालाना औसत के आंकडे 808 एम एम से अधिक है। नदियों में उफान आ गयी। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का पुल सहित खंडवा-अमरावती हाईवे पर ठिटियाजोशी के पुल को बंद से आवाजही इप्प रही। भारी बारिश के चलते जन जीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। कई मार्गों का संपर्क भी शहर और गांवों से टूट गया।
भारी बारिश का असर पूरे जिले में देखने को मिला। बारिश के चलते नर्मदा पर बने इंदिरा सागर बांध के 20 में से 12 गेट और ओंकारेश्वर बांध के पूरे 23 गेट खोलना पड़ गए। ओंकारेश्वर बांध से 45 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा था। वहीं, इंदिरा सागर से 34736 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।