अतिवृष्टि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा स्थिति पर लगातार नजर, पहुँचे कंट्रोल रूम

10:35 pm or September 16, 2023

आशुतोष पुरोहित

खरगोन, 16 सितंबर ;अभी तक;  खरगोन जिले में बीती रात्रि से हो रही लगातार वर्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने दिनभर नर्मदा, कुंदा और वेदा किनारे स्थित गाँवो की जानकारी लेते रहें।इसके अलावा अन्य  स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोटवार, होमगार्ड के जवान, पुलिस जवान तथा अन्य विभागों का अमला सक्रियता से मूवमेंट करते हुए तालाबों जल संरचनाओं पुल पुलियाओं नदियों पर सतत नजर रखे हुए है। अब तक कोई अप्रिय सूचना नहीं है।

जिले में जिन स्थानों पर पुलिया रपट ओवरफ्लो है वहां मौके पर नायब तहसीलदारों को भेजा गया है। पुलिस एवं होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। पानी के बहाव पर सतत नजर रखी जा रही है। जहां पानी ओवरफ्लो है वहां वाहनों को पार करने से सख्ती से रोका जा रहा है। जिले में जल संसाधन विभाग एवम अन्य विभागों के समस्त छोटे-बड़े तालाबों आदि पर जल बहाव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। निगरानी दल तैनात किए है। कलेक्टर श्री वर्मा ने मैदानी अमले को तत्पर रहने के निर्देश दिए है। जहा भी तेज आंधी के कारण सड़कों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली उन्हें हटाते हुए सड़क मार्ग सुचारू संचालन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिलेवासियों से आह्वान किया है की जल जमाव वाले स्थानों पर ना जाए। जिस भी पुलिया, रपट आदि पर से बारिश का जल बह रहा है ऐसे पुल पुलिया रपट आदि को पार करने से बचे। जिले में हो रही बारिश के मद्देनजर सुरक्षित स्थान पर रहे।

कंट्रोल रूम से जानकारी ली

 

कलेक्टर श्री वर्मा ने लगातार बारिश के कारण नर्मदा किनारे के  गाँवो में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। वे एसपी श्री धर्मवीर सिंह के साथ जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा फील्ड के अमले से जानकारी ली। जिला अधिकारियों को भी इस कार्य मे लगाया गया है। साथ ही जिले में अभी 45 गाँवो में राहत शिविर बनाये है। इन राहत शिविरों के प्रभारी तथा नोडल अधिकारी भी बनाये गए है। राहत शिविरों के प्रभारियों के नम्बर जारी किए गए है। वही राहत शिविरों में भोजन पानी, रुकने और दवाई गोलियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।