महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ अगस्त ;अभी तक; 23वें तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक बंडीजी का बाग, मन्दसौर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर श्रीमती प्रेमलताजी दोशी, पूना जो की श्री विशालजी गोदावत की भुवा है, द्वारा शांतिधारा हेतु चांदी का कलश एवं उसका श्रीफल मंदिरजी में भेंट किया. प्रातः 7-23 पर पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा कराई गई. शांतिधारा का लाभ श्रीमान जयंतिलाल जुवा परिवार को प्राप्त हुआ.

सभी कार्यक्रम श्री दीपक भूता के सानिध्य में संपन्न हुए. उक्त सफल आयोजन को करवाने में हूमड़ समाज समिति के पदाधिकारी सरंक्षक श्री जयंतिलाल जुवा, फतेहलालजी कियावत, नरेश दोशी, प्रकाशजी मिंडा. महामंत्री श्री निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष श्री शरद गाँधी, विशाल गोदावत, मुकेश भूता, सहमंत्री संदीप दोशी, सह सचिव श्री अजित बंडी, शैलेषजी टीलिया, कोषाध्यक्ष महावीर कोटडिया, सह कोषाध्यक्ष अरविन्द मिंडा, कमल बंडी आदि एवं समिति सदस्यों का काफी सहयोग रहा. श्री भूता ने आगे भी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में सभी को सहयोगात्मक एवं उत्साहपूर्वक भाग लेने का निवेदन किया. शांतिधारा हेतु चांदी का कलश भेंटकर्ता श्रीमती प्रेमलताजी को समिति द्वारा उनके दान की अनुमोदना की गई साथ ही विशेष लाडू चढ़ाने वाले 23 पुण्यार्जको एवं आज के शांतिधारा के लाभार्थी श्री जयंतिलालजी जुवा परिवार के पुण्य कार्य की अनुमोदना की गई.
कार्यक्रम के पश्चात हूमड़ समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रभावना वितरीत की गई l