भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का वोट नहीं देने वाला बयान वायरल

5:48 pm or August 12, 2023

अरुण त्रिपाठी

रतलाम,12 अगस्त ;अभी तक;  सोशल मीडिया पर इन दिनों जिले के जावरा में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है। इसमें श्री शर्मा ने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं, क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं, इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना। भैय्या इतना कर दो यार, इसमें तुम्हारी भी रह जाएगी और हमारी भी रह जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मियां तुम हमें वोट तो नहीं दोगे, लेकिन इतना तो मानते हो ना जिस घर में रह रहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना में बना है। श्री शर्मा इस वीडियों में कैमरे को बंद करने के लिए कहते दिख रहे है। इसके बाद फिर अपना भाषण शुरू कर रहे है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *