एस पी वर्मा
सिंगरौली १२ सितम्बर ;अभी तक; मध्यप्रदेश मे आगामी नवम्बर माह में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा गत माह प्रदेश के 39 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनावी महादंगल का औपचारिक आगाज कर दिया गया । भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद जिले के देवसर, चितरंगी सहित अनारक्षित सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गयी है। सिगरौली सीट से विधायकी का सपना देखने वाले वैसे तो सर्वसमाज से प्रबल दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है लेकिन सबसे अधिक आशान्वित इस बार ब्राह्मण समाज के दावेदार हैं। चर्चा है कि ब्राह्मणों की जन संख्या सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक होने की वजह से ब्राह्मण समाज को उम्मीद है कि इस बार अनारक्षित सिंगरौली से उनके समाज से किसी को टिकट मिल सकता है। इसी उम्मीद में उक्त समाज के नेता जो संघ व भाजपा संगठन से लंबे समय से जुड़े हैं अपने अपने स्तर पर टिकट पाने प्रयासरत हैं।
