मोहम्मद सईद
शहडोल 5 जुलाई ; अभी तक ; पुलिस ने चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चंदन की 63 किलो लकड़ी और एक बोलेरो वाहन को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई चंदन की लकड़ी और बोलेरो वाहन की कीमत 18 लाख रुपए है। इसमें चंदन की लकड़ी की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई गई है। पकड़े गए यह तस्कर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।


पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि पुलिस ने चंदन की तस्करी कर रहे विशाल सिंह उम्र 35 साल निवासी भरौली थाना मदनपुर जिला देवरिया उप्र, उमाशंकर साहू उम्र 48 साल निवासी नौतन बाजार थाना नौतन जिला सिवान बिहार और अर्जुन बारी निवासी जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चंदन की लकड़ी और बोलेरो वाहन सहित 18 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में स्थानीय लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है और नाम सामने आने पर उनका नाम भी इस प्रकरण में दर्ज किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि यह तस्कर चंदन को कहां ले जाकर बेचा करते थे इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सिंहपुर और सोहागपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post your comments