सीहुर २९ अगस्त ;अभी तक; सुश्री निर्मला सिंह चौधरी, जिला अभियोजन अधिकारी सीहोर द्वारा बताया गया कि जिला कार्यालय तहसील मुख्यालयों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की सिस्को वैवेक्स एप्लीकेशन के माध्यम से दिनांक 28/08/2020 को वर्चुअल समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जिला अभियोजन मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण के अतिरिक्त तहसील मुख्यालय पर पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारी भी सम्मिलित हुये।
मीटिंग में समस्त अधिकारियों एव कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा की गई।
मीटिंग के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री निर्मला सिंह चौधरी द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर कार्य करने के निर्देश दिये एवं अच्छे कायों की प्रशंसा करते हुए, कार्य करने में आने वाली समस्या का समाधान किया गया।
मीडि़या सेल प्रभारी श्री केदरा सिंह कौरव, द्वारा मीटिंग में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभार व्यक्त किया। पंकज कुमार द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का अभार व्यक्त करते मीटिंग का समापन किया गया।
Post your comments