पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

7:39 pm or August 12, 2023
दीपक शर्मा
पन्ना १२ अगस्त ;अभी तक; पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आज  जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने अस्पताल में अबवस्थाओ को देखा तो सिविल सर्जन
और सीएमएचओ को फटकार लगते हुए कहा कि मरीजों के प्रति कोई भी लापरवाही नही पाई जाएगी।श्री सिंह ने अस्पताल में प्रसव के लिए तड़प रही एक प्रसूता को समय पर मदद न मिलने और घंटों 108 वाहन न मिलने के चलते प्रसूता वार्ड की नर्स को निलंबित कर दिया वहीं आशा कार्यकर्ता की सेवा भी समाप्त करने के निर्देश दिए गए।पन्ना के नवागत कलेक्टर हरजिंदर सिंह द्वारा जिला अस्पताल का पहली बार औचक निरीक्षण किया गया है।कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और सीधे-सीधे लहजे में कहा कि यह मेरा पहला निरीक्षण है अगर मुझे दोबारा यह गलती मिली तो किसी को भी नहीं छोडूंगा।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *